raipur@khabarwala.news
घनश्याम यादव/देवभोग -गरियाबंद @खबरवाला न्यूज :- जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 58 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु आवेदन सौंपे। साथ ही आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम कुरूद के धनेश्वर ध्रुव ने ऋण लेने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र, ग्राम राजिम के लालाराम साहू ने राजीव गांधी आश्रय योजना का लाभ प्रदान करने, ग्राम मैनपुर की श्रीमती देवकी साहू ने पढ़ाई लिए सहायता राशि, ग्राम रक्सी के समस्त ग्रामवासी ने रसेला से छुरा मुख्य मार्ग के दोनों तरफ धरसा रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदाय करने, ग्राम कांदागड़ी के लोगों ने काबिज जमीन की अधिकार पत्र दिलाने, ग्राम जिडार के बिहारीलाल सिन्हा ने धारपानी में चेकडेम निर्माण कार्य स्वीकृत करने, ग्राम कुम्हरमरा की जानकी बाई ने मवेशी कोठा निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने, ग्राम कोकड़ी की राधिका पटेल ने भगिनी प्रसुति सहायता राशि दिलाने, ग्राम दीवना के समस्त ग्रामवासी ने घूमाडोंगरी स्थल पर हैंडपंप लगाने व अंजनी कुमार ने ग्राम पटेल नियुक्ति के संबंध में जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किया। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, एस.डी.एम गरियाबंद भूपेन्द्र साहू, एसडीएम राजिम सुश्री पूजा बंसल, देवभोग एस.डी.एम अर्पिता पाठक डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।