“जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं…” फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया जवाब – www.khabarwala.news

“जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं…” फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया जवाब

www.khabarwala.news

schedule
2023-03-20 | 07:31h
update
2023-03-20 | 07:31h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
“जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं…” फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया जवाब
“जिस नंबर पर आप संपर्क करना चाहते हैं…” फोन बिजी जाने पर दादी ने दिया जवाब – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

सोशल मीडिया के इस जामने में कोई भी बोर नहीं हो सकता। इस प्लेटफॉर्म पर हंसने और हंसाने के इतने कंटेंट मिल जाते हैं कि लोगों का घंटों टाइम कैसे निकल जाता है ये पता भी नहीं चलता।

कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर मन खुश हो जाता है और आपका दिन बन जाता है। हाल में ही एक बुजुर्ग दादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी को फोन कर रही है और वह इंसान फोन उठा नहीं रहा तो फोन में अनाउंसमेंट होता है कि जिस नंबर पर आप संपर्क कर रहे वह अभी आपका कॉल नहीं उठा रहे हैं। दादी इस बात पर इतना चीढ़ जाती हैं कि वह फोन पर हो रहे अनाउंसमेंट का बहुत ही मजेदार तरीके से रिप्लाई करती हैं। दादी का रिप्लाई सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

Advertisement

दादी ने कॉलरट्यून का दिया ऐसा जवाब

ChatBot भाई,

संभलकर आइयो India में,
अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं.
pic.twitter.com/YKjGC5ajoW

— Rahul Prakash, IPS (@rahulprakashIPS) March 18, 2023

वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर IPS अधिकारी @rahulprakashIPS ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अपने किसी परिचित को फोन कर रही हैं और उस इंसान का फोन लगातार रिंग हो रहा है लेकिन उठ नहीं रहा। इसके लिए चैट बोट फोन में बताता है कि आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह कोई उत्तर नहीं दे रहे हैं। इस बात से दादी इतना तंग आ जाती हैं कि वह फोन पर ही चैट बोट को रिप्लाई करती हैं औरवायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर IPS अधिकारी @rahulprakashIPS ने शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी अपने किसी परिचित को फोन कर रही हैं और उस इंसान का फोन लगातार रिंग हो रहा है लेकिन उठ नहीं रहा। इसके लिए चैट बोट फोन में बताता है कि आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं वह कोई उत्तर नहीं दे रहे हैं। इस बात से दादी इतना तंग आ जाती हैं कि वह फोन पर ही चैट बोट को रिप्लाई करती हैं और बोलती है कि तब तू क्यों दे रही फिर उत्तर। तेरो को क्या मतलब है जब हम कर रहे हैं, भई तोपे क्या असर पड़ रहयो तू बता दे, तू क्यों कूद पड़ी बीच में, हम अपने आपवाई से बात करेंगे। तू क्यों कूदे है बीच में। दादी की इस हरयाणवी बोली से लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।

इस वीडियो को देख लोगों को याद आ गईं अपनी दादी

 

वीडियो को देख यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और कई लोगों ने काफी मजेदार कमेंट्स भी किया है। एक यूजर ने कमेंट कर कहा- हुकुम ऐसे ही मेरी अम्मा है कोरोना की कॉलरट्यून आती थी तो बो पहले खाशी आती थी मेरी अम्मा बोलती सरकार फ़ोन से कोरोना फैला रही है छोरा फोन ये बंद कर देयो नही तो कोरोना आजा बे गो। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा- जाटनी किसी की सुन थोड़े सके है। जबकि एक अन्य यूजर ने मगरमच्छ की पकड़ अर जाटनी की अकड़ ठाडी होया करै। खबर को लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और 70 हजार लोगों ने लाइक किया है।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.04.2025 - 21:36:56
Privacy-Data & cookie usage: