raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव आया है। फरवरी और मार्च के शुरुआती दिनों में लगातार तेज गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले चार दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है। साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर और पूर्वोत्तर राजस्थान के निचले क्षोभमंडलीय स्तरों में एक चक्रवात बना हुआ है। इन परिस्थितियों के चलते छत्तीसगढ़,पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17-20 मार्च तक तूफान और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है।