Russia-Ukraine Crisis: इंटरनेशनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार रूसी राष्ट्रपति को – www.khabarwala.news

Russia-Ukraine Crisis: इंटरनेशनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार रूसी राष्ट्रपति को

www.khabarwala.news

schedule
2023-03-17 | 18:51h
update
2023-03-17 | 18:51h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
Russia-Ukraine Crisis: इंटरनेशनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार रूसी राष्ट्रपति को
Russia-Ukraine Crisis: इंटरनेशनल कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, वार क्राइम के लिए ठहराया जिम्मेदार रूसी राष्ट्रपति को – www.khabarwala.news - 1

International Criminal Court: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से जंग चल रही है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में लोगों (खासकर बच्चों) के अवैध ट्रांसफर के युद्ध अपराध के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं.

International Criminal Court:@khabarwala.news.  रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से जंग चल रही है. दोनों देशों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने यूक्रेन में युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूसी संघ में लोगों (खासकर बच्चों) के अवैध ट्रांसफर के युद्ध अपराध के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं.
रूस ने अपने पड़ोसी यूक्रेन की ओर से लगाए गए इस तरह के अत्याचार के आरोपों को बार-बार खारिज किया है. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के प्री-ट्रायल चैंबर-2 ने पुतिन समेत दो व्यक्तियों के लिए गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है. इनमें दूसरा नाम मारिया अलेक्सेयेवना लवोवा-बेलोवा का है.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट ने कहा कि 24 फरवरी, 2022 को रूस के आक्रमण की शुरुआत से यूक्रेनी कब्जे वाले क्षेत्र में कथित रूप से अपराध किए गए थे. कोर्ट ने कहा कि इस बात पर विश्वास करने के लिए उचित आधार हैं कि पुतिन ने सीधे तौर पर, दूसरों के साथ संयुक्त रूप से और/या दूसरों के माध्यम से ऐसे कृत्यों को करने के लिए व्यक्तिगत आपराधिक जिम्मेदारी वहन की है.
दोनों देशों के बीच पिछले साल से चल रही जंग
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय में बच्चों के अधिकारों की आयुक्त मारिया अलेक्सेयेवना लवोवा-बेलोवा बच्चों के अवैध निर्वासन और लोगों के अवैध ट्रांसफर के युद्ध अपराध के लिए कथित रूप से जिम्मेदार हैं. गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच पिछले साल फरवरी से जंग चल रही है. यूक्रेन ने कई बार रूस पर वार क्राइम के आरोप लगाए हैं.
चीन के राष्ट्रपति जाने वाले हैं रूस की यात्रा पर
इसी बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सोमवार से रूस की यात्रा पर जाने वाले हैं. इस दौरान वह व्लादिमीर पुतिन के साथ अहम बातचीत करेंगे और यूक्रेन में जंग को खत्म करने के लिए शांति वार्ता की पैरवी कर सकते हैं. वहीं अमेरिका ने शी-पुतिन की बैठक से पहले कहा कि वह यूक्रेन में संघर्ष विराम के आह्वान का विरोध करेगा.करेगा.
Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.04.2025 - 22:32:24
Privacy-Data & cookie usage: