सदन में अंग्रेजी में सवाल जवाब करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया कि अंग्रेजी में बात न करें…

raipur@khabarwala.news

अमितेश अंग्रेजी झाड़े तो महंत ने अपने अंदाज़ में झिड़का

सदन में अंग्रेजी में सवाल जवाब करने लगे MLA अमितेश शुक्ल तो स्पीकर महंत ने कहा, यहां बहुत से लोग अंग्रेजी नहीं समझते ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है, हिंदी में बोलिये छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 9 वें दिन भी विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक को अपने अलग अंदाज़ में झिड़का की उसकी चर्चा देर तक होती रही। दरअसल पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल प्रश्नकाल के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सवाल-जवाब किये। कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल ने अपनी ही सरकार को घेरा। उन्होंने गरियाबंद और देवभोग में चना सप्लाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया। वो अंग्रेजी में बात कर रहे थे।

अंग्रेजी में बोलता देख सदन में मंत्री भगत के अलावा भी ऐसे बहुत से विधायक थे जिन्हे अंग्रेजी नहीं आती। बिना किसी आवश्यकता के वरिष्ठ विधायक को अंग्रेजी झाड़ता देख स्पीकर चरणदास महंत के तल्ख़ तेवर देखने को मिले। विधानसभा अध्यक्ष ने कह दिया कि अंग्रेजी में बात न करें। सदन में इंग्लिश में बात करने को लेकर मजाकिया माहौल भी बना। महंत ने साफ कह दिया कि यहां बहुत से लोग अंग्रेजी नहीं समझते ये आपकी व्यक्तिगत चर्चा नहीं है।अंग्रेजी में सवाल जवाब करने लगे तो स्पीकर महंत ने उन्हें हिंदी में चर्चा करने के लिए कहा। उन्होंने बोला कि ये आपका व्यक्तिगत चर्चा नहीं है। प्रदेश का मामला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *