विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा के समस्त मतदान केन्द्रों में भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश…

raipur@khabarwala.news

दंतेवाड़ा 16 मार्च 2023।: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा के समस्त मतदान केन्द्रों में भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, दंतेवाड़ा द्वारा दिये गये। संयुक्त जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा के समस्त मतदान केन्द्रों का attitude एवं Longitutde की जानकारी, मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं ¼Assured Minimum Facility½ उपलब्ध कराने, मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण करने, क्रिटिकल, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (रा.) दंतेवाड़ा,बचेली, समस्त तहसीलदार, दंतेवाड़ा, गीदम, कटेकल्याण, कुआकोंडा, बड़े बचेली, बारसूर को दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *