विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बुधवार को प्रदर्शन के दौरान स्मोक बम बरसाने की घटना पर रमन सिंह ने कहा -घटना ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया…

www.khabarwala.news

schedule
2023-03-16 | 14:29h
update
2023-03-16 | 14:29h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बुधवार को प्रदर्शन के दौरान स्मोक बम बरसाने की घटना पर रमन सिंह ने कहा -घटना ने छत्तीसगढ़ को कलंकित किया…

raipur@khabarwala.news

रायपुर : विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं पर बुधवार को प्रदर्शन के दौरान स्मोक बम बरसाने की घटना पर जमकर बवाल हुआ। बीजेपी सदस्यों ने भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर घायल करने का आरोप लगाया है।

घटना पर नेताओं ने कहा..

रमन सिंह- इस घटना ने छत्तीसगढ़ को कलंकित कर दिया है। पीएम आवास योजना के स्वीकृत मकानों के लिए राज्य सरकार की तरफ से राज्यांश नहीं दिया गया। इसलिए सारे काम रोककर इस पर चर्चा कराई जाए।

 

नारायण चंदेल- भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर मिर्ची बम, आंसू गैस के गोले दागकर घायल किया गया। लाठीचार्ज और बम गोले से हजारों कार्यकर्ताओं को चोटें आई।

 

संतराम नेताम ने बुधवार को गृहमंत्री के इस संबंध में दिए गए वक्तव्य का हवाला देते हुए बीजेपी के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया। इस कारण सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी थी।

 

इससे पहले शराब के मामले में सदन का माहौल गरमाया रहा। विधायक गुलाब कमरो और विनय जायसवाल ने अवैध क्लब और शराब के अवैध कारोबार बंद करवाने की मांग करते रहे। भाजपा के विधायकों ने इस मामले में हंगामा किया। बीच-बीच में नेताओं को लखमा पर हावी होता देख स्पीकर चरणदास महंत ने मोर्चा संभालकर संतुलन बनाने की कोशिश की।

Advertisement

 

ये हुआ सदन के भीतर

कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो- मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आबकारी विभाग से पंजीकृत क्लब कितने हैं, और संचालक के विरुद्ध आई शिकायतों पर किस प्रकार से कार्रवाई हुई है ?

 

कवासी लखमा- एक क्लब संचालित है उस क्लब के विरुद्ध 03 शिकायत प्राप्त हुई हैं। जांच किए जाने पर 02 की पुष्टि नहीं हुई है और एक सही पाई गई है। इसकी जांच कर रहे हैं।

 

गुलाब कमरो- दो साल से हो गया, क्या मैं अधिकारियों को नहीं दिखा, विभाग क्या सो रहा है। मैं दारू नहीं पीता वहां के लोगों को क्लब की आवश्यकता नहीं हैं। क्या क्लब को निरस्त करेंगे क्या, बार का बोर्ड लगाकर दो साल से मापदंड का पालन नहीं है, आपके अधिकारी क्या चश्मा लगाकर नहीं देख पाते क्या। मुझे वहां पर गुजरना पड़ता है, एनएच पर है 10 मीटर दूर नहीं है लायसेंस को निरस्त करेंगे क्या ?

 

कवासी लखमा- मैंने सुना है वहां इनकी कोई आपसी लड़ाई होगी मेरे को जानकारी मिली है, एक महीने के अंदर कार्रवाई करेंगे।

 

अजय चंद्राकर – मैंने सुना की आपसी लड़ाई है, ये तो आपत्तिजनक बात है।

 

चरणदास महंत – कमरो जी, जल्दी जल्दी मत बोलिए कि मंत्री समझ जाएं दारू की बात हो रही है आराम से बात करिए।

 

गुलाब कमरो – चुनाव का समय है मेरे विधानसभा का मामला है मंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं लायसेंस को निरस्त करेंगे क्या।

 

लखमा- जल्दी करेंगे, जरूरत पड़ेगी तो निरस्त करेंगे।

 

विनय जायसवाल- एमपी से अवैध शराब आ रही है। लगातार बिक रही है इनके हौसले बुलंद हैं। सुचित्रा दास नाम की ढाबा संचालक है, वो बोलती है कि और जगह बंद होगा तो हम बेचना बंद कर देंगे, बॉर्डर एरिया है, एमपी की लगातार वहां के माफिया शराब लाकर ढाबे होटल में बिक्री करते हैं, निर्देश दें कार्रवाई करें

 

कवासी लखमा- अगर ऐसा है अवैध बिक रहा है तो कार्रवाई करेंगे।

 

इस बीच कांग्रेस नेताओं ने कह दिया कि एमपी के सीएम शिवराज सिंह के यहां से शराब लाई जा रही है। शिवराज का नाम लेने पर भाजपा के विधायक भड़क गए। एमपी के सीएम का नाम लिया तो बवाल हो गया । मंत्री अमरजीत भगत, धरमलाल कौशिक और सौरभ सिंह चंदेल से भिड़ गए।

 

बेरोजगारी के सर्वे पर हंगामा

अजय चंद्राकर- सीएमआईई बेरोजगारी दर के आंकड़े प्रसारित करती है। इसे सरकार मान्यता नहीं देती। किसी प्राइवेट सर्वे का उल्लेख कर सकते हैं क्या, सरकार मान्यता नहीं देती उसके आंकड़े को बता रहे हैं उस पर विज्ञापन दे रहे हैं। जिसको मान्यता नहीं उसका बार बार उल्लेख क्यों है।

 

स्पीकर महंत- मान्यता नहीं देना और सरकार उनके आंकड़ों का उपयोग कर रही है ये दोनों अलग बात है।

 

उमेश पटेल- किसी भी प्रदेश का सरकारी आंकड़ा नहीं आता, एक ही संस्था ही पेश करती है आंकड़ा, उसमें बेरोजगारी का आंकड़ा आया तो कोट करते हैं। मेरा आरोप है केंद्र सरकार पर बेरोजगारों को नौकरी देने की बात थी तो केंद्र ने आंकड़ा जारी करना बंद कर दिया। देश में एक ही संस्था है जो बेरोजगारी के आंकड़ा देती है तो उसको कोर्ट किया विज्ञापन दिया इसमें क्या अनियमितता है, विज्ञापन उस संस्था को नहीं दिया गया है।

 

चंद्राकर- तो उसे मान्यता देकर एक हजार करोड़ का विज्ञापन दे दीजिए

 

अमर जीत भगत – आपके लिए अलग गाइडलाइन होगा क्या केंद्र सरकार मानती है उसे। अजय चंद्राकर – ये तो करप्शन का मामला है

 

अजय चंद्राकर के इस आरोप पर भड़के अमरजीत भगत। इसे बाद सदन में सत्ता और विपक्ष के नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगी। रजीव युवा मितान क्लब को राशि देने पर धरमलाल कौशिक ने हंगामा कर दिया इसी हंगामे के बीच प्रश्नकाल खत्म हो गया।

 

आज ये होगा

विधानसभा के बजट सत्र में आज कई अहम मुद्दों पर बात होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य विद्युत विनियामक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। इसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन पेश करेंगे। चौबे इसके अलावा रोजगार गारंटी की योजना और अमरजीत भगत स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का वार्षिक प्रतिवेदन सदन में रखेंगे।

 

इसके अलावा भूपेश बघेल के विभागों पर वित्तीय वर्ष 2023 के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा भी की जाएगी। जिसमें सामान्य प्रशासन, वित्त विभाग, ऊर्जा खनिज, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन विभाग शामिल है। मंत्री रविंद्र चौबे के विभाग विधान मंडल, कृषि, पशु पालन, मछली पालन, जल संसाधन, लघु सिंचाई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से जुड़ी मांगे भी रखी जाएंगी।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 21:41:00
Privacy-Data & cookie usage: