कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी नागरिकों की मांग एवं समस्याएं…

raipur@khabarwala.news

महासमुंद, 15 मार्च 2023 : कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे प्रतिनिधि मंडल एवं आमजनों की समस्याओं एवं मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में 45 आवेदकों ने अपनी मांग एवं समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, श्री ओ.पी. कोसरिया सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

जनदर्शन में बसना विकासखण्ड के ग्राम कर्राभौना निवासी श्री कृष्टो ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व में उन्हें यह राशि उनके खाते में मिल रहा था। पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम धरमपुर के श्री कुनू तांडी ने कोटवार नियुक्ति की मांग की। महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम नांदगांव के कृषक मित्र श्री गंगा प्रसाद तारक ने मानदेय दिलाने, ग्राम हरनादादर की श्रीमती पूर्णिमा ने राशन कार्ड बनवाने, ग्राम पोटिया के श्री कार्तिक राम बरिहा ने ऋण पुस्तिका के बी-1 में सुधार कराने, ग्राम तेंदुवाही की किसान श्रीमती कांति बाई ने अपने कृषि भूमि का सीमांकन कराने, ग्राम शेर श्रीमती सुमित्रा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने, ग्राम भलेसर के श्री तुलसी राम निषाद ने रोजगार गारंटी में नाम दर्ज कराने और श्रीमती कैलाशी साहू ने विधवा पेंशन दिलाने की मांग की। इसी तरह ग्राम खम्हरिया के प्रतिनिधिमंडल ने गांव में पानी और बिजली की समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *