आईआईटी रुड़की की टीम द्वारा जिले के कुछ राजस्व व वनग्रामों में नक्शा मिलान व भौगोलिक क्षेत्रफल में गड़बड़ी की समस्या का किया जाएगा निराकरण…

raipur@khabarwala.news

जशपुरनगर, 15 मार्च 2023 : जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के कुछ राजस्व ग्राम, नक्शा विहीन ग्राम व मनोरा विकासखण्ड के कई वन ग्राम के नक्शा मिलान व भौगोलिक क्षेत्रफल में आ रही गड़बड़ी की शिकायत का निराकरण हेतु आईआईटी रुड़की की टीम जिले के प्रवास पर आ रही है। कार्यालय भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के मनोरा तहसील में कुल 11 वन ग्राम जिसमें बोरोकोना, करणपुर जिसने आईआईटी रुड़की द्वारा किए गए सर्वे के भौगोलिक क्षेत्रफल में खामियां आ रही है। 

इसी प्रकार पत्थलगांव तहसील के 6 राजस्व ग्राम जिसमें नक्शा विहीन ग्राम मड़ियादारहा एवं अत्याधिक बंदोबस्त त्रुटि ग्राम बटुराबहार, सूरजपुर, घरजियानाथन कूड़ेकेला शामिल है। उक्त ग्रामों के नक्शा मिलान व भौगोलिक क्षेत्रफल में आ रही समस्या के निराकरण हेतु आईआईटी रुड़की की टीम द्वारा आगामी 21 मार्च 2023 सर्वे कर ग्रामवासियों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। जिससे उक्त ग्राम के लोगों को नक्शा मिलान में आसानी होगी साथ ही मड़ियादरहा जैसे नक्शा विभिन्न ग्राम के ग्रामीणों को जमीन खरीद बिक्री सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण में सहूलियत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *