raipur@khabarwala.news
रायपुर। प्रदेश में पिछले 3 दिनों से प्रदेश के मौसम में तब्दीली देखने को मिली है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट आई है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उड़ीसा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि “ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती तूफान उड़ीसा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों के ऊपर 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. इसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना और प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरजन और चमक के साथ आकाश से बिजली गिरने और अंधी चलने की भी संभावना जताई गई है. इस सिस्टम की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. लेकिन अधिकतम तापमान में वृद्धि का ट्रेंड बना रह सकता है.”