raipur@khabarwala.news
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार में नंबर 2 का स्थान रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। सिंहदेव ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ के नागरिक के रूप में भाग लूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ही पार्टी को लीड करते हैं,इसलिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जायेगा। हालाकिं उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि पार्टी हाईकमान की मर्जी से चलती है।
गौरतलब है कि सिंहदेव ने कुछ दिनों पहले भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि उनकी विधानसभा इच्छा चुनाव लड़ने की नहीं है,लेकिन पार्टी चाहेगी,तो वह लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने बिलासपुर में एम्स खोले जाने को लेकर उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े राज्यों में एक से ज्यादा एम्स खोलने पर विचार किया जा रहा है ,क्योंकि रायपुर एम्स पर काम का दबाव बढ़ गया है और छत्तीसगढ़ के अलावा निकटतम प्रदेशों से भी मरीज आते हैं,इसलिए बिलासपुर में दूसरा एम्स खोलने के लिए विकल्प बेहतर है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। बिलासपुर में एम्स खुलने से 3 संभाग के लोगों को लाभ मिलेगा।