www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
कोरिया, 02 मार्च 2023 : शासन से प्राप्त निर्देशानुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, डॉ0 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाया जाना है। ष्आपके द्वार आयुष्मानष् अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत कैम्प आयोजित कर आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जाएगा। यह राज्य शासन की एक अत्यंत महत्वकांक्षी हितग्राही मूलक योजना है। जिसके तहत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा एवं योजनांतर्गत पंजीबद्व शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज हेतु स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराया जाना है जैसे फिंगरप्रिंट एंव मोबाइल नम्बर, राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार ग्राम, वार्ड एवं मिडिल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में च्वाईस सेंटर के व्ही.एल.ई द्वारा शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड का पंजीयन किया जाना है। इस हेतु कलेक्टर ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोरिया एवं समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि सभी ग्राम एवं वार्डाे में मुनादी, प्रचार-प्रसार कर सचिव, रोजगार सहायक एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड के कर्मचारी, स्थानीय च्वाईस सेंटर के व्हीएलई से समन्वय स्थापित कर ग्राम, वार्ड के छूटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड 31 मार्च 2023 तक अनिवार्य रूप से बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए।
आयुष्मान कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज –
आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु हितग्राही को अपने साथ राशन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा। साथ ही मोबाइल नंबर भी देना होगा।