raipur@khabarwala.news
खैरागढ़, 02 मार्च 2023 : केसीजी में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल के 10 वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हुई। कलेक्टर डॉ जगदीश सोनकर के निर्देशनुसार जिले में चार उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। आज हिंदी के पर्चे में उड़नदस्ता टीम ने 15 परीक्षा केंद्रों में दी दस्तक है। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह दिखा, जिले में अब तक नकल का कोई प्रकरण नही बना है।
बोर्ड परीक्षा के दूसरे दिन जिला स्तर पर गठित उड़न दस्ता टीम को कलेक्टर ने दिए सभी परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु निर्देश के परिपालन में टीम प्रभारी के वी राव विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी शिक्षा ने परीक्षा केंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल बढ़ईटोला, ठेलकाड़ीह, टोलागांव, अमलीपारा, मदराकुही, जालबांधा आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। आज खैरागढ़ विकासखंड के 20 परीक्षा केंद्रों में 3239 व छुईखदान के 16 केंद्रों से 2507 विद्यार्थी शामिल हुए। इस तरह जिले के कुल 36 परीक्षा केंद्रों में 5746 परीक्षार्थी शामिल हुए, वही 140 अनुपस्थित पाए गए।
छुईखदान विकासखंड के टीम प्रभारी बीईओ रमेंद्र कुमार डड़सेना ने अपने टीम सहित परीक्षा केंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल जंगलपुर, झुरानदी, ठाकुरटोला, स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंड्री स्कूल गंडई सहित कुल 4 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। खैरागढ़ विकासखंड में नीलम राजपूत बीईओ ने अपने टीम के सदस्यों सहित परीक्षा केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल कामठा, मड़ोदा, मदराकुही, जालबाँधा तथा हाई स्कूल अमलीपारा सहित कुल 5 केंद्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अब तक खैरागढ़ और छुईखदान सहित जिले में कोई भी नकल प्रकरण नही बना है।