कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही 01 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की आज 1 मार्च बुधवार से हायर सेकेंडरी परीक्षा हिन्दी विषय से शुरू हुई। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला गौरेला और मिश्री देवी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला के परीक्षा केंद्रों में शुरू हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सहित परीक्षा गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने दोनों विद्यालयों के प्राचार्यों से परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की उपस्थिति आदि के बारे में पूछताछ की तथा सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए और निरीक्षण पंजी में हस्ताक्षर किये।

कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला के प्राचार्य श्रीमती आरती तिवारी के साथ पुराने हायर सेकेंडरी स्कूल भवन टीकरकला का निरीक्षण कर खपरैल युक्त पुराने भवनों का जीर्णोद्धार और संपूर्ण शाला भवन परिसर के बाउंड्री वाल के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसी तरह मिश्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरेला के प्राचार्य श्री जे डी गुप्ता को भी शाला परिसर की साफ-सफाई तथा बरसात के मौसम मे रंग बिरंगे फूल-पौधे आदि लगाकर सौदर्यीकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला नोडल (साक्षरता) श्री मुकेश कोरी एवं उड़नदस्ता टीम के सदस्य श्री आलोक शुक्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *