कल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आपकी जेब पड़ पड़ेगा सीधा असर…

www.khabarwala.news

schedule
2023-02-28 | 12:40h
update
2023-02-28 | 12:40h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कल से बदल जाएंगे ये जरूरी नियम, आपकी जेब पड़ पड़ेगा सीधा असर…

raipur@khabarwala.news

कल से साल के तीसरे महीने यानी मार्च की शुरुआत हो जाएगी. नये माह की शुरुआत के साथ ही बुधवार से कई नियमों में बदलाव (Rules Changing From 1st March 2023) हो जाएंगे जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे.

मार्च से बैंक हॉलिडे (Bank Holiday List of March 2023), एलपीजी सिलेंडर के दाम से लेकर, बैंक लोन की ब्याज दरों आदि कई चीजों बदलाव होने वाला है . आइए जानते हैं कि 1 मार्च , 2023 से कौन से वित्तीय नियम बदल रहे हैं जो आम लोगों के मामिक खर्च पर असर डालने वाला है-

Advertisement

 

1. मार्च में बैंक कितने दिन रहेंगे बंद

 

मार्च के महीने में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने होली और चैत्र नवरात्र जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे. ऐसे में मार्च में कुल 12 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इस 12 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टी भी शामिल है. यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होगी. ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटाने हैं तो आरबीआई (RBI) के बैंक हॉलिडे लिस्ट को चेक करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपके जरूरी काम अटक सकते हैं.

2. बैंक लोन हो सकता है महंगारिजर्व बैंक लगातार देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर रहा है. फरवरी के महीने में भी रेपो रेट में इजाफा किया गया है. इसके बाद से ही कई बैंकों ने अपने MCLR में बढ़ोतरी की है. आगे भी बैंक इसमें बढ़ोतरी जारी रख सकते हैं जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ सकता है. इससे ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि की ब्याज दर में इजाफा हो सकता है.

 

3. CNG और रसोई गैस के दाम हो सकता है इजाफा

 

हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस और सीएनजी के दामों को तय किया जाता है. फरवरी के महीने मे रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई थी. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार इनके दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.

 

4. ट्रेन के टाइम टेबल में हो रहा है बदलाव

 

गर्मियों के शुरुआत के कारण अब भारतीय रेलवे ने अपने ट्रेनों के आवागमन के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. 1 मार्च से रेलवे ने अपनी 5,000 मालगाड़ियों और हजारों पैसेंजर ट्रेनों के टाइम में बदलाव किया है. ऐसे में अगर आपको भी इस महीने यात्रा करनी है तो अपने ट्रेन की टाइमिंग को जरूर चेक कर लें.

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.10.2024 - 07:12:49
Privacy-Data & cookie usage: