प्राथमिकता से करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर – www.khabarwala.news

प्राथमिकता से करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण

कलेक्टर – www.khabarwala.news

schedule
2023-02-25 | 13:59h
update
2023-02-25 | 13:59h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
प्राथमिकता से करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर
प्राथमिकता से करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण – कलेक्टर – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 25 फरवरी 2023 : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोटर सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व के कार्य महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान देते हुए नामांतरण, बटवारा, सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर में शामिल होने के लिए कहा तथा फिल्ड में जाकर दौरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र का कार्य लंबित न रहें। जिले मे आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य शीघ्र करें और इसके लिए एक व्यवस्था विकसित करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम की घोषण एवं मांग पर अमल करते हुए शीघ्रता से इस कार्य को पूरा करें। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं को प्रब्याजी 10 प्रतिशत राशि भू-आबंटन करने के निर्देश दिए। चिटफण्ड कंपनी के निवेशकों को भुगतान हेतु सत्यापन के कार्य में तेजी लाएं। शासकीय भूमि का आबंटन शासकीय विभागों के लिए किया जाना है। ऐसे चिन्हांकित शासकीय भूमि के क्लीयर होने पर अग्रिम आधिपत्य दें। उन्होंने अधिकारियों से गौठान मेला के संबंध में जानकारी ली।

Advertisement

कलेक्टर श्री सिंह ने अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि के कारण हुई क्षति तथा आरबीसी 6-4 के लंबित प्र्रकरणों की जानकारी ली। आयुष्मान कार्ड के लिए सभी अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान निरीक्षण करें। लोक सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण करें। उन्होंने चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत आवश्यक तैयारी करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग के पदयात्री जाते हैं, उनके लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ग्रामवासियों, स्वयंसेवी संस्था सहित जनसामान्य को शामिल करें। कलेक्टर श्री सिंह ने चारागाह वन अधिकार पत्र, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र, मसाहती-असर्वेक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण की प्रगति, अविवादित नामांतरण की जानकारी, न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा रिपोर्ट, अविवादित खाता विभाजन-बटवारा की जानकारी, भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की स्थिति, भू-अर्जन प्रकरणों में मुआवजा भुगतान की स्थिति, नगरीय क्षेत्रामें 7500 वर्गफीट तक अतिक्रमित शासकीय नजूल भूमि का आबंटन, नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमित शासकीय भूमि का व्यवस्थापन, ई-कोर्ट की जानकारी, डिजिटल हस्ताक्षर से हस्ताक्षरित खसरों की संख्या व प्रतिशत, भूईयां सॉफ्टवेयर में अभिलेख शुद्धता की जानकारी, आदिवासी भूमि बिक्री मंजूरी के प्रकरण, वृक्ष कटाई हेतु अनुमति, मौसम रबी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत औसत उपज का ऑनलाईन एण्ट्री की प्रगति, राजीव युवा मितान क्लबों की स्थापना एवं अवैध निर्माण का नियमितिकरण की समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्अर अभिषेक गुप्ता सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.04.2025 - 12:55:29
Privacy-Data & cookie usage: