www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर, 25 फरवरी 2023 : जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जीवन दीप समिति की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में ली। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि व भौतिक संसाधनों की उपलब्धता एंव सुधार आदि महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने जिला चिकित्सालय में संचालित डायलिसिस यूनिट की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संचालित उपकरणों व तकनीशियन की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में तीन डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है, और दो नये यूनिट की स्थापना की जानी है, जिस पर कलेक्टर ने डायलिसिस के मरीजों की जानकारी लेते हुए 100 बिस्तरीय अस्पताल रामानुजगंज में दो नये डायलिसिस यूनिट की स्थापना करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
जीवन दीप समिति की बैठक में कलेक्टर ने सेवा शुल्क संबंधी जानकारी लेते हुए जिला चिकित्सालय में साउण्ड प्रुफ कक्ष व सीएमएचपीटीएफ अतंर्गत जिला चिकित्सालय में स्वीकृत अतिरिक्त वार्ड एवं सीटी स्कैन कक्ष के निर्माण हेतु एजेंसी निर्धारण करने के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने आपातकालीन विभाग में ऑक्सीजन पाईप लाइन कार्य की स्वीकृति, तथा डायलिसिस कक्ष के मरम्मत की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला चिकित्सालय में वर्षा जल संग्रहण (रैन वॉटर हार्वेस्टिंग) की स्थापना एवं सीएसईबी, ईएण्डएम व क्रेडा विभाग के माध्यम से जिला चिकित्सालय में पावर आडिट, सभी ट्रांसफार्मर एवं रूटिन इंटरनल वायरिंग की रूटिन जांच के संबंध में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री दयाराम के. ने लंबित भुगतानों पर चर्चा करते हुए शीघ्र भुगतान करने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, सीएसईबी मुख्य कार्यपालन अभियंता श्री आर. नामदेव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बलरामपुर श्री भरत कौशिक, डीपीएम श्री राजीव रंजन मिश्रा, डॉ. सुबोध सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री आर.बी. प्रजापति, अस्पताल सलाहकार स्वास्ति द्विवेदी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।