www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलौदाबाजार, 22 फरवरी 2023 : जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बलौदाबाजार वनमंडल में पलाश फूल (सूखा) का संग्रहण,क्रय प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के अन्तर्गत कार्यरत ग्राम स्तर समूह एवं हाॅट बाजार स्तर महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से वनांचल क्षेत्रों के संग्राहकों से किया जा रहा है। पलाश फूल (सूखा) का संग्रहण छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा निर्धारित दर पर किया जा रहा है। वर्तमान में पलाश फूल (सूखा)का क्रय दर 1150 प्रति क्विंटल है। संग्राहकों को वनोपजों का सही मूल्य दिलाने हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना तथा संघ दर पर लघु वनोपजों का क्रय, संग्रहण संघ के द्वारा किया जा रहा है. ग्रामीण अधिक से अधिक पलाश फूल संग्रहण कर बेच सकते है।