कला जत्था एवं फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के माध्यम से किया जा रहा है शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार…

raipur@khabarwala.news

बलौदाबाजार,20 फरवरी 2023 : कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी कला जत्था एवं फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को दिया जा रहा हैं। इसके तहत आज बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंडरिया,सरखोर,करदा में कला जत्था के माध्यम से एवं भाटापारा शहर एवं ग्राम पंचायत बोरसी में फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। कला जत्था द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में किए जा रहे कार्यक्रम का बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। लोगों द्वारा गौधन पर आधारित गाना को बेहद पसंद कर रहे है। कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग के द्वारा जिले के सभी विकासखंडों के 100 चिन्हांकित किए गांवों और साप्ताहिक हाट-बाजार में कला जत्था की टीम शासकीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है। मैदानी जिलों में लगभग 5-6 वर्ष के बाद कला जत्था के माध्यम से गांवों में शासकीय योजनाओं को प्रचार- प्रसार स्थानीय कलाकारों के माध्यम से दी जा रही है। इन कार्यक्रमों की प्रस्तुती जिले मे उपकार पंथी लोकनृत्य कल्याण समिति मंदिर हसौद एवं आरोग्य समिति के द्वारा विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। कला जत्था द्वारा मनोरंजक ढंग से कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका ग्रामीणों ने लुफ्त उठाया। आने वाले दिनों 21 फरवरी को भालूकोना,हरदी,तुरमा,22 को परसापाली, डोंगरीडीह,डोंगरा,23 को तिल्दा एवं लाटा में आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *