पीसीपीएनडीटी अंतर्गत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न…

raipur@khabarwala.news

कोण्डागांव,18 फरवरी 2023 : जिले में गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम 1994 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक उपसंचालक लोक अभियोजन श्री चतुर्वेदी की अध्यक्षता में विगत दिवस सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिले में गत वर्ष 2022 में लिंगानुपात में कमी पर चिंता व्यक्त की गयी, जो मुख्य रूप से अधूरे गर्भपात के कारण स्थिति बनी रही है। इस दिशा में व्यापक जनजागरूकता निर्मित किये जाने के लिए बल दिया गया । इस ओर एमटीपी किट बगैर पंजीकृत चिकित्सक के परामर्श पर्ची के नहीं दिये जाने सम्बन्धी निर्देश जिले के मेडिकल स्टोर्स तथा निजी अस्पतालों के संचालकों को देकर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया और अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित प्राधिकारियों को दिये गये। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में संचालित सभी सोनोग्राफी सेन्टर्स का आकस्मिक निरीक्षण कर अधिनियम के प्रावधानों का परिपालन किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक के अंत में जिले के अंतर्गत लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या रोकने की दिशा में कटिबद्धता के साथ पहल करने हेतु हरसंभव प्रयास किये जाने का संकल्प व्यक्त करते हुए इस ओर जनजागरूकता लाने हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं एवं समाजसेवी संगठनों का सहयोग भी लिये जाने पर बल दिया गया। बैठक में समिति के नोडल अधिकारी सहित विभिन्न सदस्यगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *