कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरी कर लिए, सचिन के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने

www.khabarwala.news

schedule
2023-02-19 | 11:23h
update
2023-02-19 | 11:24h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरी कर लिए, सचिन के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बने

न्‍यू दिल्‍ली 19 फरचरी 2023, @khabarwala.news कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. (IND vs AUS delhi Test 2023) . कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 25 हजार रन पूरी कर लिए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले कोहली भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से आगे इस मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं. कोहली भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन बनानें का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैच की 782 पारियों में बैटिंग करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक के साथ 34357 रन बनाने में सफल रहे थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27483 रन बनानें का कमाल अपने करियर में किया था. इसके अलावा जयवर्धने ने 25957 रन, जैक कैलिस ने 25534 रन बनाए हैं.

Advertisement

सबसे तेज 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

इटंरनेशनल क्रिकेट में कोहली सबसे तेज 25 हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने 549 इंटरनेशनल पारियों में 25 हजार रन पूरे किए तो सचिन को 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने में 577 पारियों खेलनी पड़ी थी. इस मामलें में दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 560 इंटरनेशनल पारियों में 25 हजार रन बनाए थे.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.03.2025 - 05:50:26
Privacy-Data & cookie usage: