raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 17 फरवरी 2023 : कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन व जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नेतृत्व में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम तथा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वाधान में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण दल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त कार्यक्रम में रंगोली, निबंध एवं चित्रकला का आयोजन कर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
इस प्रतियोगिता का थीम नशा मुक्त भारत युवाओं का स्वप्न रखा गया था, जिसमें स्वामी आत्मानन्द हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम तथा शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बलरामपुर के 300 छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद विद्यालय प्रांगण से मिशन चौक बलरामपुर तक नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया कि जिले मे नशा मुक्ति जागरूकता हेतु निरंतर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अब तक जिले के 62 विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कराया गया है एवं समाज में नशा के प्रचार-प्रसार को रोकने हेतु लगातार चालानी कार्यवाही भी किया जा रहा है। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध में प्रथम स्थान कु. अल्का कुजूर, द्वितीय स्थान कु.खुशबू खलखो, तृतीय स्थान देव कुमार मण्डल, रंगोली में प्रथम स्थान अंशु कुजूर, द्वितीय स्थान रंजना सरुता, तृतीय स्थान आराष एक्का एवं चित्रकला में प्रथम स्थान अन्नल एक्का, द्वितीय स्थान सूरज सिंह एवं तृतीय स्थान ज्योति सिंह ने प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अगस्टिन कुजूर, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।