माकड़ी में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत अधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न…

raipur@khabarwala.news

कोण्डागांव,17 फरवरी 2023 :नीति आयोग द्वारा जिले के अंतर्गत चयनित आकांक्षी विकासखंड माकड़ी में गत दिवस आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत अधिकारियों की उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस मौके पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने कहा कि आकांक्षी जिले के लिए जो इंडिकेटर्स निर्धारित हैं और इस दिशा में रणनीति अपनाकर कार्य कर रहे हैं। उसी के अनुरूप बेसलाइन सर्वेक्षण कर विजन डाक्यूमेंट तैयार करने सहित कारगर क्रियान्वयन पर फोकस किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आकांक्षी ब्लॉक माकड़ी को सभी लोगों की व्यापक सहभागिता से श्रेष्ठ ब्लॉक बनाया जायेगा। कलेक्टर श्री सोनी ने इस दिशा में विभिन्न योजनाओं के अभिसरण करने के साथ ही नवोन्मेषी परियोजना को भी सम्मिलित किये जाने कहा। उन्होंने माकड़ी ब्लॉक के अंतर्गत समुदाय को प्रदत्त सामुदायिक वन संसाधन का समुचित प्रबन्धन एवं दोहन के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर लघु वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण के माध्यम से आय संर्व्धन की ओर सार्थक प्रयास किये जाने बल दिया। वहीं वनाधिकार पट्टेधारकों की आय संवृद्धि के लिए सकारात्मक पहल किये जाने कहा।

 

इस कार्यशाला में पॉवर पाइंट प्रस्तुति के माध्यम से आकांक्षी विकासखंड के विभिन्न इंडिकेटर्स शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, अधोसंरचना विकास,वित्तीय समावेशन,कृषि एवं सामाजिक विकास इत्यादि की विस्तृत जानकारी देकर उक्त इंडिकेटर्स के अनुरूप लक्ष्य हासिल करने के फील्ड स्तर पर बेसलाइन सर्वेक्षण कर विजन डाक्यूमेंट तैयार किये जाने कहा गया। जिससे क्रियान्वयन के साथ ही बेहतर मॉनिटरिंग किया जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आगामी 28 फरवरी तक बेसलाइन सर्वेक्षण पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने कहा। जिससे विजन डाक्यूमेंट को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जा सके और कार्यान्वयन के लिए व्यापक स्तर पर पहल शुरू किया जा सके। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं से अभिसरण संबंधी सुझाव प्रस्तुत किये जाने कहा गया। कार्यशाला में सभी विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में सीईओ जनपद पंचायत श्री अनिकेत साहू ने आकांक्षी ब्लॉक को विकास की ओर आगे बढ़ाने के लिए सभी के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त करते हुए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *