मिनीमाता महतारी जतन योजना से सभी पात्रों को लाभान्वित करने पर जोर…

www.khabarwala.news

schedule
2023-02-14 | 12:21h
update
2023-02-14 | 12:21h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मिनीमाता महतारी जतन योजना से सभी पात्रों को लाभान्वित करने पर जोर…

raipur@khabarwala.news

धमतरी 13 फरवरी 2023 : श्रम विभाग के छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत मिनीमाता महतारी जतन योजना से पंजीकृत श्रमिक परिवार को पहले दो बच्चे होने पर 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि मिलती है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक जिले के 704 हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित किया गया है। कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज समय सीमा की बैठक के दौरान श्रम पदाधिकारी को सभी पात्र श्रमिक परिवार को इस योजना के तहत लाभान्वित करने पर जोर दिया। उन्होंने पिछले 90 दिनों में अस्पताल में हुए प्रसव के आधार पर पंजीकृत श्रमिक हितग्राहियों की सूची श्रम विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं, जिससे कोई भी पात्र हितग्राही परिवार श्रम विभाग की इस महती योजना से वंचित ना रह जाए। इसके अलावा अस्पताल परिसर में मिनीमाता महतारी जतन योजना के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए योजना के तहत पात्रता आदि संबंधी ब्रोशर, पॉम्पलेट भी चस्पा करने कहा है। सभी श्रमिकों का पंजीयन करने राशन दुकानों के सामने खासतौर पर महीने के पहले सात दिन शिविर लगाने पर कलेक्टर ने जोर दिया है। 

Advertisement

सुबह साढ़े दस बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में कलेक्टर श्री रघुवंशी ने पिछले सप्ताह कुरूद के भखारा सेमरा बी. और मगरलोड के बड़ी करेली में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मिले आवेदनों की विभागवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सकारात्मक तरीके से आवेदनों का निराकरण करने पर जोर दिया। राजस्व विभाग को नया ऋण पुस्तिका बनाने, अतिक्रमण हटाने, आपदा प्रबंधन राशि दिलाने इत्यादि के मिले आवेदनों का जल्द निराकरण करने कहा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए शिविरों में मिले आवेदनों के मद्देनजर समाज कल्याण विभाग को सुनिश्चित करने कहा कि पात्रों को पेंशन जरूर मिले। यह भी निर्देशित किया है कि पेंशन संबंधी विभागीय शिविर लगाकर पंचायत स्तर पर ही, आ रही दिक्कतों का निराकरण किया जाए।

ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा पिछले एक सप्ताह में स्कूली बच्चों का एक हजार 609 नए जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने इसमें गति लाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है के लक्षित 63 हजार 468 बच्चों में से अब तक 56 हजार 058 बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया गया है। जिसमें एक हजार 609 पिछले सप्ताह की प्रगति है और अभी भी सात हजार 410 बच्चे छुटे हुए हैं। समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने राजस्व विभाग में लंबित अविवादित नामांतरण, खाता विभाजन, नक्शा बटांकन आदि के प्रकरण जल्द निपटाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आज की बैठक में विद्युत विभाग को निर्देशित किया वन विभाग द्वारा सड़क और खेतों आदि से गुजरने वाली हाई टेंशन तार को ऊंचा करने के लिए सूची भेजी गई है, इसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए, ताकि जान माल को नुकसान ना हो। गोधन न्याय योजना के तहत कलेक्टर ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को पशुपालकों का पंजीयन बढ़ाने एक बार फिर स्पष्ट निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि गत सप्ताह तक रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 18 गांवों में से पांच गांव कुर्रा, खपरी, अछोटा, परसुली और भाठागांव में सर्टिफिकेशन किया जा चुका है। शेष 13 में सर्टिफिकेशन का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही गत सप्ताह दो नए कार्यादेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने फिर निर्देशित किया कि कार्यादेश जारी होने के बाद जो ठेकेदार काम शुरू ना करें उन पर कार्रवाई करें और समय वृद्धि पर जुर्माना भी वसूला जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 21:45:38
Privacy-Data & cookie usage: