जिले के सुदूर अंचलों के ग्रामीणों को कला जत्था के माध्यम से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की मिल रही है जानकारी…

raipur@khabarwala.news

बीजापुर, 13 फरवरी 2023 : कला जत्था 

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं के समुचित प्रचार प्रसार करने जिले के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्य धारा से जोड़ने छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा गांव गांव एवं सुदूर अंचलों में स्थानीय भाषा बोली, नाटक नुक्कड़ के माध्यम से कला जत्था टीम द्वारा सुगमता से पहुंचाया जा रहा है जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेरपल्ली, कोत्तापल्ली, पामगल, गुल्लापेंटा, बीजापुर ब्लॉक के गंगालूर, ईटपाल, भैरमगढ़ ब्लॉक के टेमरुभाठा, तुमनार, कोडोली, पुसनार एवं मिंगाचल सहित विभिन्न पंचायतों में ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक मनोरंजन के साथ शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के अंतर्गत स्थापित गौठान और उससे होने वाले फायदों के बारें में ग्रामीणों को बताया गया। इस योजना से ग्रामीण विभिन्न गतिविधियों से जुड़ कर लाभ उठा रहे है और अार्थिक रूप से सशक्त हो रहे है। इसी तरह हाट-बाजार क्लिनिक योजना के तहत् ग्रामीणों को जहां एक ओर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता हैं वहीं दूसरी ओर उनको बिमारियों से बचाव के उपाय बताये जाते हैं तथा उपचार हेतु दवाईयां भी दी जाती है। इन योजनओं का लाभ उठाने के लिए कलाजत्था के कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रेरित किया। इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मसाहती सर्वे, धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई दीदी क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वनाधिकार अधिनियम क्रियान्वयन, स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मीडियम स्कूल योजना, वृक्षा रोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव युवा मितान क्लब योजना, बिजली बिल हाफ योजना और मुख्यमंत्री शहरी स्लम योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *