raipur@khabarwala.news
रायपुर : जोगपाल पब्लिक स्कूल में नर्सरी के जी1 के जी 2 के बच्चों के साथ मॉम्स किचन कार्यक्रम का सफल आयोजन फ्रूट सलाद नर्सरी ,ग्रीन सलाद के जी वन एवं स्प्रूट सलाद के जी टू जिसमें तकरीबन 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया बच्चों के साथ उनकी मां प्रतियोगिता में हिस्सा ली जिसमें समय सीमा एक घंटा दिया गया था ,
कार्यक्रम में डायरेक्टर शरणजीत सिंह भाटिया व्यवस्थापक मनजोत सिंह भाटिया प्रिंसपल जोगिंदर मेहर मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन अग्रवाल एवं समस्त शिक्षक प्रतियोगिता का जजमेंट श्रीमती नवनीत कौर एवं श्रीमती सुमन अग्रवाल ने किया इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर शरणजीत सिंह भाटिया ने कहा कि अभिभावकों को स्कूल से जोड़ना एक दूसरे को समझना क्या सही है और क्या गलत इसको समझना हम बच्चों को क्या खाने में दें बच्चों के साथ अभिभावकों का अटैचमेंट होना बहुत जरूरी सभी प्रतियोगियों ने जबरदस्त मेहनत की जिसमें नर्सरी वर्ग में प्रथम श्रीमती चिंकी जिंदल (मां अदिति जिंदल) द्वितीय श्रीमती अमरजीत कौर (मां प्रियांश भाटिया) के जी वन वर्ग में प्रथम जसमीत कौर (मां अनंतवीर सिंह भाटिया) द्वितीय श्रीमती जानकी पटेल (मां आयांश पटेल ) के जी टू ग्रुप में प्रथम श्रीमती वर्षा अग्रवाल (मां हर्षिल अग्रवाल)
द्वितीय श्रीमती सोनाली गुप्ता (मां आयुष्मान गुप्ता) सभी विजई प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि श्रीमती सुमन अग्रवाल ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित एवं उन्होंने कहा कि स्कूल में होने वाली एक्टिविटी से बच्चों में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है , प्रतियोगिता में भाग लिये सभी प्रतियोगियों को स्कूल प्रशासन ने सर्टिफिकेट प्रदान किया।