आकार-2023 का आयोजन : पारंपरिक शिल्पकलाओं पर पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 फरवरी से…

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 10 फरवरी 2023 : संस्कृति विभाग द्वारा पारंपरिक शिल्प व कलाओं के संरक्षण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता तथा रूचि जागृत करने के लिए विविध पारंपरिक विधाओं पर प्रशिक्षण शिविर आकार 2023 का पन्द्रह दिवसीय आयोजन 14 से 28 फरवरी तक होगा। प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन शाम 04 बजे से शाम 07 बजे तक महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर सिविल लाईन रायपुर में किया किया जाएगा।

संस्कृति विभाग के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा 100 रूपये का पंजीयन शुल्क जमा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को चित्रकला, मधुबनी, रजवार भित्ती, गोदना, क्ले आर्ट, ग्लास पेंटिग, म्यूरल आर्ट, जूट शिल्प, लोक नृत्य, बोनसाई, गोंड़ आर्ट, स्केचिंग-पटचित्र विद्याओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिव्यांग एवं अनाथ आश्रम के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण शुल्क में छूट रहेगी। इस शिविर में वाद्ययंत्रों की प्रशिक्षण-प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा।

अधिकारियों ने बताया कि संचालनालय, संस्कृति एवं पुरातत्व, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर रायपुर के कार्यालयीन समय में संस्कृति शाखा एवं E-mail: deptt.culture@gmail.com, Website:

www.cgculture.in

से प्रशिक्षण शिविर संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवेदन प्रारूप भी Download किया जा सकता है। प्रशिक्षण पश्चात् प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित कलाओं को समापन दिवस के अवसर पर परिसर में प्रदर्शित किया जायेगा तथा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उक्त आयोजन में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का ध्यान रखा जाएगा। अन्य जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में दूरभाष नम्बर +91-0771-2537404 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *