आज शाम से दस्तक देगा ‘भारत एक्सप्रेस, ‘भारत एक्सप्रेस’ टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम…

www.khabarwala.news

schedule
2023-02-01 | 12:15h
update
2023-02-01 | 12:15h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आज शाम से दस्तक देगा ‘भारत एक्सप्रेस, ‘भारत एक्सप्रेस’ टीम में शामिल हुए ये बड़े नाम…

raipur@khabarwala.news

चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया 

नई दिल्ली। हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ लॉन्च होने के लिए पूरी से तैयार है।उपेंद्र राय की अगुआई वाले इस चैनल के साथ कई बड़े चेहरे जैसे- मीडिया दिग्गज सौरभ सिन्हा,राधेश्याम राय, मनोज तोमर,सुदेश तिवारी,प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी व बिजनेस जगत के करिश्माई पत्रकार हेमंत घई आदि के शामिल होने से यह मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हाल ही में इस चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया है, जिसे भारतीय संगीत जगत के नामी कम्पोजर ने कम्पोज किया है, जो फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ व ‘कबीर सिंह’ के लिए भी म्यूजिक कम्पोज कर चुके हैं।

‘भारत एक्सप्रेस’ ने अपने साथ कई बड़े नामों को जोड़ा है।उपेंद्र राय,रोशन मिश्रा, गरिमा सिंह, अदिति त्यागी, हेमंत घई और कविता सिंह जैसे मीडिया के जाने माने लोग अब एक साथ आप तक खबरें पहुंचाने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

बता दें कि ‘भारत एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय पूर्व में ‘तहलका’ समूह और सहारा समूह में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह ‘बिजनेस वर्ल्ड’ मैगजीन के साथ भी एडिटोरियल एडवाइजर के तौर पर जुड़े रह चुके हैं। राय ने अपने करियर की शुरुआत एक जून, 2000 को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी।

अदिति त्यागी भी भारत एक्सप्रेस’ में बतौर ग्रुप एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन करने जा रही हैं। अदिति त्यागी ने पिछले दिनों ही ‘जी न्यूज’ से इस्तीफा दिया था। वह यहां सीनियर एंकर के साथ-साथ डिप्टी एडिटर की भूमिका में थीं। त्यागी के पास टीवी, प्रिंट, डिजिटल और रेडियो में एंकरिंग, रिपोर्टिंग, प्रॉडक्शन का करीब दो दशक का अनुभव है। उन्होंने कई प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के साथ काम किया है।

जानी-मानी न्यूज एंकर और वरिष्ठ पत्रकार कविता सिंह ने भी नए साल पर ‘भारत एक्सप्रेस’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर/सीनियर एंकर जॉइन किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कविता सिंह को डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ‘न्यूज24’ और ‘रिपब्लिक भारत‘ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।

मीडिया वेंचर ‘भारत एक्सप्रेस’ ने हेमंत घई को न्यूज डायरेक्टर (स्टॉक्स, जनरल मार्केट और बिजनेस सेगमेंट) के पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि घई हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी आवाज’ को लॉन्च करने वाली टीम के फाउंडर मेंबर रहे हैं। वह जून 2004 से जनवरी 2021 तक इस चैनल से जुड़े रहे थे।

वहीं, जानी-मानी न्यूज एंकरअश्मिता सिंह करीब एक महीने पहले यानी दिसंबर, 2022 में ‘भारत एक्सप्रेस’ के संग जुड़ी थीं। वह यहां प्रोग्रामिंग न्यूज एंकर की भूमिका में है। उनका न्यूज चैनल में काम करने का 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह कई संस्थानों में बतौर प्रोग्रामिंग एंकर जुड़ी रहीं।अश्मिता हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ से विदाई लेकर ‘भारत एक्सप्रेस’ से जुड़ी हैं। ‘न्यूज24’ में एंटरटेनमेंट एंकर के तौर पर उन्होंने यहां तीन साल बिताए। इस दौरान इनके कई शो काफी चर्चित रहे। अश्मिता सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी चर्चित नाम रही हैं। इन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े अवॉर्ड सेरेमनी को होस्ट किया है।

वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम राय,उत्तर प्रदेश के अनुभवी पत्रकार मनोज तोमर और मप्र के सुदेश तिवारी भी चैनल में अहम भूमिका में नज़र आ रहे हैं। यह टीम उपेंद्र राय की कोर टीम भी कही जा रही है।

आपको बता दें कि इस बीच वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय देशभर में राजनीतिक हस्तियों से मिलकर उन्हें अपने न्यूज़ चैनल के विजन को लेकर अवगत करवा रहे हैं। आज शाम चैनल का उद्घाटन समारोह पांच सितारा होटल ‘अंदाज़’ में आयोजित किया गया है जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.10.2024 - 00:38:22
Privacy-Data & cookie usage: