raipur@khabarwala.news
ट्रेनिंग के दूसरे बैच में 20 लिपिकों का डाटा एंट्री सेंटर में प्रशिक्षण प्रारंभ
जशपुरनगर 31 जनवरी 2023/जिला प्रशासन द्वारा राजस्व कार्यालयों के पुराने अकुशल लिपिकों का कौशल उन्नयन एवं कम्प्यूटर कार्य में निपुण कराने के लिए जिला कार्यालय के प्रथम तल में स्थित डाटा एंट्री कक्ष में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षण उपरांत उनका कौशल परीक्षा भी ली जाती है। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले कर्मचारियों को पुनः प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
राजस्व कर्मचारियों के प्रशिक्षण का प्रथम बैच का ट्रेनिंग पूर्ण हो गया है एवं द्वितीय बैच वालो को डाटा एंट्री कक्ष में ट्रेनिंग प्रदान किया जा रहा है। द्वितीय बैच में भी सभी तहसीलों के राजस्व कार्यालयों से चयनित 20 लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षण के प्रथम बैच में 20 लिपिकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। तत्पश्चात् आयोजित कौशल परीक्षा में 16 कर्मचारी उत्तीर्ण एवं 4 कर्मचारी अनुत्तीर्ण हुए है। अनुत्तीर्ण हुए 4 कर्मचारियों को पुनः दूसरे चरण में आयोजित प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। यह ट्रेनिंग लगभग 1 माह का रहता है। जिसके अंतर्गत 15-15 दिन बेसिक कम्प्यूटर कोर्स, एमएस ऑफिस, इंटरनेट का उपयोग, ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री सहित अन्य कम्प्यूटर से संबंधित चीजों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाता है।
ट्रेनिंग का उद्देश्य सभी कर्मचारी कम्प्यूटर कार्य में निपुण करना है। जिससे वे अपने कार्यालयीन दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक कुशलता से निर्वहन कर सके।।