raipur@khabarwala.news
कोण्डागांव, 30 जनवरी 2023 :वनमंडल दक्षिण कोण्डागांव अंतर्गत वनमंडलाधिकारी, दक्षिण कोण्डागांव श्री आरके जांगड़े के मार्गदर्शन में विगत दिवस वन काष्ठागार कोण्डागांव में अग्नि से वनों की सुरक्षा के संबंध में उपवनमंडलाधिकारियों, परिक्षेत्र अधिकारियों, परिक्षेत्र सहायकों, समस्त परिसर रक्षकों, अग्नि रक्षकों एवं वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वनों में आग लगने पर नियंत्रण किस प्रकार करना है, अग्नि लाईन कटाई, आरक्षित वनों की सीमा पर 12 मीटर अग्नि पट्टी कटाई एवं संरक्षित वनों की सीमा पर 6 मीटर अग्नि पट्टी कटाई, वृक्षारोपण क्षेत्रों एवं मार्ग के दोनों ओर तीन-तीन मीटर अग्नि पट्टी कटाई कर लाईन के बीचों-बीच एकत्रितकर 20 से 25 मीटर तक जलाने हेतु विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि महुआ पेड़ों पर पत्तों को अन्दर की ओर इकठ्ठा करके जलाया जाना है। वृक्षारोपण क्षेत्र एएनआर क्षेत्र के सुरक्षा श्रमिकों एवं समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जाना है। इसके साथ ही वनमंडल में विगत वर्षों में जिस-जिस वन क्षेत्रों में अग्नि घटना घटित हुई है, उन्हें चिन्हित कर चिन्हित स्थलों को अति संवेदनशील मानते हुए आगामी अग्नि सीजन में किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो इस पर विशेष ध्यान देने कहा गया। जिसके तहत आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान वनों को आग से बचाने के लिए सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। वहीं इस ओर ग्रामीणों को निरंतर समझाईश देने कहा गया।