raipur@khabarwala.news
उत्तर बस्तर कांकेर 27 जनवरी 2023 :छत्तीसगढ़ सरकार की महात्वाकांक्षी योजना ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) का कुलगांव में गणतंत्र दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक श्री षिषुपाल शोरी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने रीपा द्वारा संचालित गतिविधियों का अवलोकन कर मार्गदर्शन भी दिया गया। रीपा का उद्देश्य ग्रामीण परिवारों का अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराना है, जिसके तहत जिले में 14 रीपा की स्थापना किया जायेगा। जिससे निजी उद्यमी युवाओं, महिला समूह द्वारा मल्टी फीड लेयर फार्मिंग, मसाला प्रसंस्करण उद्योग स्थापित किया जायेगा। कुलगांव में वर्तमान में अंडा उत्पादन, वर्मी कम्पोस्ट, खादी ग्रामोद्योग, फिष फीड, दाल मिल का संचालन व उत्पादन महिला समूहों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के सदस्य राजेष भास्कर और ईष्वर कावड़े, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, सरपंच कमलेष पदमाकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।