raipur@khabarwala.news
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 24 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यकम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से जिले के सभी आगनवाड़ी केंद्रो और स्कूल में एक साल से 19 साल के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान एक से दो साल के बच्चो को 200 मिलीग्राम की आधी गोली घोल कर पिलाना है और 2 साल से ऊपर के बच्चो को 400 एमजी की गोली पूरी खिलाना है। जिन बच्चों को गोली खिलानी है उनका पेट भरा हुआ होना चाहिए। यदि 10 फरवरी को कोई बच्चा छूट जाता है तो 15 फरवरी को माप अप राउंड में अल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर, नोडल अधिकारी आरसीएच डाॅ. अभिमन्यु, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो, जिला आरएमएनसीएच मोहम्मद इमरान, जिला समन्वयक मोहम्मद सादिक सहित विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे।