– www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
मुंगेली। छतीसगढ़ के जिला अदालत में सरकारी भर्ती निकली है। जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में 7 विभिन्न पदों पर कुल 56 भर्तियां निकली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक है।
जारी वेकेंसी के तहत सहायक प्रोग्रामर के एक पद, स्टेनोग्राफर हिंदी के चार पद, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी के दो, सहायक ग्रेड-3 के 25 पद है। ये सभी पद तृतीय श्रेणी के है। इसके अलावा वाहन चालक के 1,भृत्य के 7, वाटरमैन के 5, चौकीदार के 5 स्वीपर के 6 पदों पर भर्ती होगी। ये सभी पद चतुर्थ श्रेणी के है। अभ्यर्थियों को जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली की वेबसाइट से आवेदन का प्रिंट आउट निकलवा कर 20 फरवरी तक रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा।