raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 18 जनवरी 2023/ समाज सेवा के माध्यम से स्कूली बच्चों में चरित्र का निर्माण करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत बंधी में 16 जनवरी से सात दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा के प्राचार्य श्री एल.पी. डाहिरे के दिशा-निर्देशन किया गया है। कैंप का शुभारंभ ग्राम के वार्ड क्रमांक 2 के महिला पंच श्रीमती समनिया बाई ने स्वामी विवेकानंद और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित कैंप के माध्यम से स्कूली बच्चों में समाज सेवा के जरिए व्यक्तित्व विकास और समाज के बीच रहकर उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा हैै। बच्चों द्वारा कैंप लगाकर सार्वजनिक स्थलों- हैंड पंपों के पास सोख्ता गड्ढा का निर्माण, सामुदायिक भवन, धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई करना, जन कल्याणकारी योजना का दीवाल लेखन, निरक्षर लोगों को साक्षर करना आदि कार्य कर रहें है। शुभारंभ अवसर पर एन.एस.एस. अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश यादव, व्याख्याता श्री डी. एस. लहरे एवं श्री एस. के नामदेव उपस्थित थे।