raipur@khabarwala.news
दोकड़ा। शिक्षा के साथ साथ जीवन में नैतिक मूल्य व संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना जरूरी है।उक्त बातें डीडीसी सालिक साय ने महादेव नाच महोत्सव के दौरान अपने उद्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि संस्कृति हमारी धरोहर है। उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य व धर्म है। इससे हमें कई चीजें सीखने को मिलती है। साथ ही अपने पूर्वज व इतिहास की झलक भी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण, देश प्रेम व भाईचारे की भावना से प्रेरित करना है।इससे पहले महादेव नाच महोत्सव पतरापाली में शामिल होने पहुंचे डीडीसी सालिक साय का भव्य स्वागत किया गया है।श्री साय ने महादेव पार्वती पूजा स्थल में पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए सभी ग्राम वासियों की सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामनाएं की।इस मौके पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए कई मांग रखी।ग्रामीणों ने सड़क में सीसी रोड,पेयजल समस्या,मंच एवं बिजली खंभे की मांग रखी,बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए निराकरण की मांग की।सभी मांग को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीणों को निराकरण करने का भरोसा दिया है।श्री साय ने कहा ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं स्वास्थय, शिक्षा,सड़क,पेयजल, विद्युत की समस्या के निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता है ।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,इमाम खान,बालेश्वर चक्रेश,प्रतिमा भगत,राजकुमार भगत,बसंत वर्मा,उमेश सिंह,महेंद्र चक्रेश,राजपाल सिंह,नरेंद्र सिंह,कमेलश्वर निषाद,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।