raipur@khabarwala.news
- कार्य में प्रगति लाने के दिए सख्त निर्देश
- विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बस्ती तक पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
जशपुरनगर 18 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्य की समीक्षा की उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कार्यों में प्रगति लाने के लिए कहा है।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा गांव में विशेष ध्यान देकर पानी व्यस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है, उन्होंने 25 गांव की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा जहां काम पूर्ण हो चुका है,उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं दिखनी चाहिए उन्होंने गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। पहुंच विहीन क्षेत्रों में पेयजल की व्यस्था करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही जिन गांवों में आयरन युक्त पानी आ रहा है वहां पर समस्या का समाधान करने के दिए निर्देश हैं।