विधायक डॉ के के ध्रुव ने धनौली में आयोजित विशेष शिविर में 188 बैगा बच्चों को जाति प्रमाण प्रदान किए…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 जनवरी 2023/ विधायक डॉक्टर के के ध्रुव ने आज जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत धनौली में आयोजित विशेष शिविर में 188 बैगा बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए। विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बच्चों की जाति प्रमाण पत्र की समस्या को देखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिविर आयोजन के लिए निर्देश दिए थे। निर्देश के परिपालन में आज धनौली में विशेष पिछडी जनजाति बैगा बच्चों का स्थायी जाति प्रमाण पत्र देने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 188 बैगा बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, जाति प्रमाण पत्र के साथ ग्रामवासियों द्वारा प्राप्त अन्य आवेदनों का भी निराकरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 बच्चे का अन्नप्राशन, 4 महिलाओं का गोदभराई एवं 20 बच्चों ड्रेस वितरण किया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 54 पशुओं का जांच परीक्षण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कृषि विभाग द्वारा 10 ग्रामीणों का बीज वितरण किया गया। शिविर में पेंशन के 4 आवेदन, फौती नामांतरण के 4 एवं वन पट्टा के 2 आवेदन प्राप्त हुए उक्त आवेदनों को संबंधित विभाग को देते हुए मौके पर ही आवेदनों पर कार्यवाही किया गया। शिविर के आयोजित होने से ग्रामीण जन उत्साहित रहे एवं भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर हेतु निवेदन किया गया।

विधायक डॉ. के.के. ध्रुव का स्वागत परंपरागत बैगा नृत्य कला के साथ किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य श्रीमती अर्चना पोर्ते, जनपद पंचायत गौरेला अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा, श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, सरपंच धनौली श्री जीवन रौतेल सहित सरपंच केवची, सरपंच चुकतीपानी, धनौली गौठान अध्यक्ष श्री तीरथ गुर्जर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, एडिशनल एस.पी. श्रीमती अर्चना झा, एस.डी.ओ.पी. श्री अशोक वाडेकर, सहायक आयुक्त श्री ललित शुक्ला, तहसीलदार पेण्ड्रारोड, सी.ई.ओ. गौरेला श्री डॉ. संजय शर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार, स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *