पेयजल समस्या के निदान हेतु आमागुहान में तत्काल हैंडपंप खनन…

raipur@khabarwala.news

उत्तर बस्तर कांकेर 17 जनवरी 2023 :दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दमकसा के आश्रित ग्राम आमागुहान गायतापारा के ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या के निराकरण हेतु ई-जनचौपाल में प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल कार्यवाही किया जाकर हैण्ड पंप खनन कराया गया, जिससे ग्रामीण खुश हैं।

उल्लेखनीय है कि आमागुहान गायतापारा के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपने गांव में पेयजल की समस्या बताते हुए हैंडपंप खनन कराने का अनुरोध किया गया था, जिसके पालन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उक्त गांव में तत्काल हैण्ड पंप का खनन कराया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचई के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम ने बताया कि ग्राम में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल व्यवस्था हेतु 58.22 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति भी प्राप्त है तथा वर्तमान में निविदा प्रक्रियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *