raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 जनवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान भंडारण एवम गुणवत्ताहीन धान बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।खाद्य निरीक्षको के दल ने आज धान खरीदी केंद्र गौरेला, राइस मिल एवं थोक व्यापारी के गोदामो का निरीक्षण कर 395 बोरा धान जब्त गए। खाद्य निरीक्षों ने धान खरीदी केंद्र गौरेला में दो प्रकरणों में 145 बोरा धान गुणवत्ताहीन तथा मिश्रित होने के कारण जब्त कर मंडी प्रबंधक के सुपुर्द किया गया। उन्होंने व्यापारी शिवम ट्रेडर्स पेंड्रा से 125 बोरा धान, व्यापारी जायसवाल ट्रेडर्स देवरगांव से 75 बोरा धान और मां दुर्गा राइस मिल सारबाहरा गौरेला से 50 बोरा धान अतिरिक्त भंडारित होने (स्टॉक पंजी) से अधिक होने पर जब्ती की कार्यवाही की गई।