www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
जशपुरनगर। रेवेन्यू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 का शनिवार को समापन हुआ।फायनल मुकाबले में कांसाबेल लायंस टीम ने बगीचा राइडर्स को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए फायनल का खिताब हासिल किया।जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुई इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में जिले भर के सभी तहसील के रेवेन्यू टीम के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, सीरीज के सभी मैच रणजीता स्टेडियम में खेला गया।इस सीरीज में 12 रेवेन्यू विभाग के टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।।सेमीफाइनल मैच में कांसाबेल, सन्ना, कुनकुरी, बगीचा के टीम ने जगह बनाई थी जिसमे रेवेन्यू कांसाबेल लायंस और रेवेन्यू बगीचा राइडर्स की टीम विजय रही एवं फाइनल तक पहुंची और दोनों टीमों का फाइनल मैच 14 जनवरी को रणजीता स्टेडियम जशपुर आयोजित किया।। जिसमे रेवेन्यू बगीचा राइडर्स के कप्तान संजय मुद्रा ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया,पहले बल्लेबाजी करने उतरी बगीचा के बल्लेबाजों ने 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 90 रन ही बना सकी,बगीचा की टीम ने रेवेन्यू कांसाबेल लायंस को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया,लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांसाबेल के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते तीन विकेट खोकर 15 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और बगीचा टीम को 7 विकेट से हराकर,फायनल का खिताब हासिल किया। इस मैच में मेन ऑफ द मैच एवं मेन ऑफ द सीरीज रेवेन्यू कांसाबेल लायंस के ब्रिज किशोर रहे।कांसाबेल टीम में सूर्यकांत साय कप्तान, ललित भगत उपकप्तान, प्रदीप कुमार नायक, बृजकिशोर सिंगार, विपिन सिदार, अशोक कुमार भगत, अरुण कुमार सिंह, महेश कुमार भगत, लाल बहादुर, विकास कुमार, लालजीत कुर्रे, दिलीप एक्का ने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया, कांसाबेल की टीम ने सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को सभी मैचों में जीत दर्ज की, इस सीरीज में तीन बार ब्रिज किशोर मेन ऑफ द मैच एवं एक बार मेन ऑफ द मैच प्रदीप कुमार नायक रहे।फाइनल मुकाबले में विजेता एवं उपविजेता को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।फाइनल मैच में अधिक विकेट लेने, अधिक चौंका लगाने और अधिक छक्के लगाने वाले प्लयेर को 1000/- नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर जशपुर श्री आई.एल. ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय प्रताप खेस, डिप्टी कलेक्टर श्री बालेश्वर भगत, जशपुर एडीएम सुश्री श्यामा पटेल उपस्थित थे और सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।।पूरे टूर्नामेंट को सफलता पूर्वक संचालन करने में कुनकरी तहसीलदार लक्ष्मण राठिया, जशपुर तहसील के पटवारी भगवती चरण टंडन, संतोष स्वर्णकार एवं उनकी टीम ने महत्तवपूर्ण भूमिका रही।।