जिला प्रशासन ने कराया 9 साल की बच्ची रूपा का सफल आपरेशन…

raipur@khabarwala.news

कलेक्टर ने विडियो कॉल के माध्यम से की बात

2 लाख 50 हजार का खर्च प्रशासन ने उठाया

जशपुरनगर 16 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ- रवि मित्तल ने अपने विडियों कॉल के माध्यम बगीचा विकासखड के झापीदरहा निवासी पिता का नाम विमल राम और उनकी नौ साल की बेटी रूपा से बात करके स्वास्थ्य की जानकारी ली रूपा को चिरायु योजना के तहत रायपुर के निजी, अस्पताल में दिल का आपरेशन करवाया गया आपरेशन का पूरा खर्चा जिला प्रशासन ने वहन किया है। रूपा के पिता विमल राम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

कलेक्टर ने बच्ची की पढ़ाई लिखाई के बारे में भी जानकारी ली। और अच्छी शिक्षा देकर बच्ची का बेहतर भविष्य बनाने के लिए कहा है। बच्ची के पिता ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और दिल के आपरेशन का खर्च उठा पाना मुसकिल था जिला प्रशासन ने हमारी बहुत बडी सहायता कर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची बगीचा के ही शासकी स्कूल में कक्षा चौथी में पढाई करती है। चिरायु की टीम स्कूल निरीक्षण करने आई तो रूपा का भी स्वास्थय परीक्षण किया गया जिसमें दिल में छेद पाया गया डॉक्टरों ने आपरेशनों की सलाह दी और जिलाप्रशासन के सहयोग से रायपुर में सफलतापूर्वक आपरेशन करवाया गया और उनका पूरा 2 लाख 50 हजार का खर्च प्रशासन ने उठाया है। रूपा के पिता ने बताया कि वे मजदूरी का कार्य करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *