जन पहल सूक्ष्म नियोजन के तहत जन जागरूकता लाना बनेगी मील का पत्थर – www.khabarwala.news

जन पहल सूक्ष्म नियोजन के तहत जन जागरूकता लाना बनेगी मील का पत्थर

www.khabarwala.news

schedule
2023-01-15 | 12:04h
update
2023-01-15 | 12:06h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जन पहल सूक्ष्म नियोजन के तहत जन जागरूकता लाना बनेगी मील का पत्थर
जन पहल सूक्ष्म नियोजन के तहत जन जागरूकता लाना बनेगी मील का पत्थर – www.khabarwala.news - 1

 

B.ed के छात्राध्यापकों ने लगाई पांच दिवसीय शिविर

रायपुर15 जनवरी । शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के बीएड छात्राध्यापकों द्वारा जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम का पांच दिवसीय आयोजन किया गया । पलारी के अंतर्गत 10 टीम बनाकर विभिन्न ग्राम पंचायतों में कॉलेज के छात्र अध्यापकों द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया । इसी के तहत ग्राम पंचायत कुसमी में पांच दिवसीय जन जागरूकता अभियान सफल रुप से संपन्न हुआ, जिसमें गाँव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शिक्षक–शिक्षिकाएं गांव के लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशामुक्ति एवं शिक्षा के संबंध में जन जागरूकता लाने के लिए
प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचे । स्वच्छता हेतु गांव में जागरूकता लाने के लिए शासकीय कार्यालय, स्कूल, आंगनबाड़ी सहित गली– मोहल्ला में खुद साफ सफाई की और उन्हें स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया । नशा मुक्ति और इससे होने वाले दुष्परिणाम से लोगों को जागरूक करने हेतु छात्र – अध्यापकों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीतों एवं मसाल रैली के माध्यम से उनके बीच जाकर गांव के चौपाल में विभिन्न आयोजन किया गया । इस पूरे अभियान के के दौरान विशेष तौर से महिलाओं को उनके शारिरिक स्वच्छता और विशेष दिनों के दिनचर्या के विषय में भी अंगना बैठक के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया गया । इसके अलावा ग्रामीण परिवेश में अलग-अलग तरह की जो समस्याएं आती हैं उनका कैसे निराकरण किया जाए साथ ही परिवार और समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों का कैसे निर्वहन किया जाये इस पर चर्चा करते हुए अनेक सुझाव भी दिए ।
स्कूली छात्र–छात्राओं के बीच जाकर उन्हें अपनी शिक्षा और कर्तव्य के प्रति भी जागरूक किया । बच्चों को छात्र–अध्यापकों ने समझाया कि छात्र जीवन में हमें स्वामी विवेकानंद की तरह जीवन जीना चाहिए और उनके बताए सूत्र वाक्य उठो जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक कि तुम्हे लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए…. इस बात पर अमल करते हुए आगे बढ़ना चाहिए ।
अंतिम दिवस पर ग्राम कुसमी के निवासियों के बीच जन जागरूकता सभा के माध्यम से जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी समावेश करते हुए लोगों को इस अभियान से जोड़कर उन सारी गतिविधियों से अवगत कराया जिससे गांव में समस्याएं आती है और उसका किस प्रकार से लोगों के ही द्वारा समाधान किया जाता है ।
टीम लीडर ममता साहू ने बताया कि ग्राम कुसमी में आयोजित पांच दिवस इस जन जागरूकता अभियान में हमारे छात्राध्यापकों को इस गांव के लोगों ने भरपूर सहयोग दिया । प्रत्येक कार्य में सबका सहयोग मिला जिससे जन पहल सूक्ष्म नियोजन कार्यक्रम सहजता से संपन्न हो सका।
सरपंच संगीता नील कमल साहू ने कहा कि आप लोगों ने हमारे ग्राम की समस्याओं का अवलोकन किया है उनके समाधान के लिए अपने स्तर पर बेहतर करने का प्रयास करूंगी और आप लोगों ने हमारे ग्राम के नागरिकों को जागरूक किया उसके लिए आप सबको साधुवाद। इस अवसर पर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 14 सदस्यों की टीम में प्रमुख रूप से सीटीई कालेज रायपुर के प्राध्यापक रूखमणि सोनी भी साथ रही ।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.04.2025 - 23:29:46
Privacy-Data & cookie usage: