raipur@khabarwala.news
रायपुर। प्रदेश के सांसद से लेकर पार्षदों का दबाव काम आया।रायपुर सिटी को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लिए केंद्र सरकार ने 80 करोड़ के आसपास की जो राशि की किश्त राज्य को देना तय किया था, फिलहाल उसे भी रोक दिया गया है। और 34 करोड़ के निर्माण कार्यों की जांच के लिए केंद्रीय टीम भी जल्द आएगी। इसे देखते हुए अवैध चौपाटी निर्माण का विरोध करने के लिए जारी राजेश मूणत का अनिश्चितकालीन धरने के आज खत्म हो सकता है। आज साइंस कॉलेज धरना स्थल पर भाजपा के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा होगा।पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, सांसद सुनील सोनी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों नेताओं के सलाह मशविरे के बाद यह धरना समाप्त किया जा सकता है। इस फैसले के पीछे केंद्र सरकार का वह आदेश है जिसमें स्मार्ट सिटी के सभी प्रोजेक्ट्स की जांच, चौपाटी निर्माण से लेकर स्मार्ट सिटी के 34 करोड़ के सभी निर्माणों की जांच केंद्रीय समिति करेगी।