स्कूल सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा कलेक्टर दर पर मानदेय देने सौंपा ज्ञापन,धरना स्थल पर पहुंचे भाजपा नेता नितिन राय,कहा भाजपा सरकार बनते ही पूरी होंगे सभी मांग…

raipur@khabarwala.news

जशपुरनगर।स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अब प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।जिले के सभी सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर कलेक्टर दर में मानदेय देने की मांग की।इस मौके पर आयोजित जिला मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों के बीच भाजपा नेता नितिन राय पहुंच कर उनके साथ खड़े होकर उनका आवाज बुलन्द की।उन्होंने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही उनकी सभी मांगी पूरी की जायेगी।धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कहा की छ.ग. के सरकारी स्कूलों में लगभग 12 वर्षो से 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी कार्यरत है।कार्य के एवज में 2200 से 2400 प्रतिमाह के दर से मानदेय भुगतान किया जाता है कर्मचारी 12 से पूर्णकालीन कलेक्टर पर मानदेय भुगतान की मांग करते आ रहे हैं। परन्तु आज तक पूरी नहीं होने कारण अपने परिवार को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध नहीं करा पा रहे है। आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से कष्टों का सामना करना पड़ता है।वर्ष 2018 छ.ग. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान करने की बात कही थी। परंतु आजपर्यन्त जाने के बाद भी पूर्णकालीन कलेक्टर दर भुगतान करने की मांग लंबित है।

हमारी संघ की मांगों पर गंभीरत पूर्वक विचार करते हुए पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर मानदेय भुगतान कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *