raipur@khabarwala.news
जशपुरनगर 11 जनवरी 2023/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, यूनीसेफ, नेहरू युवा केन्द्र, लाईवलीहुड कॉलेज, पंचायत विभाग, जय हो टीम एवं अन्य विभागों की बैठक ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव और अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने गठित टीम को विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, जिले के लोगों और अन्य दूरस्थअंचल क्षेत्रों में स्वच्छता, कुपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विवाह पर रोक, नशामुक्ति एवं सामाजिक कुरीतियां को दूर करने के लिए नुक्कड़, नाटक, स्थानीय बोली में विडियों, कामिक्स, जिंगल सहित अन्य संचार माध्यमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऐसे गांवों को चिन्हांकन करने के लिए कहा है जहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता और लोगों को जानकारी देने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को मैपिंग एवं टीम को किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी इस पर भी विस्तार से चर्चा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।