raipur@khabarwala.news
कोण्डागांव, 05 जनवरी 2023 :जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव द्वारा प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं से कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 12 जनवरी 2023 तक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कलेक्टोरेट कोण्डागांव कक्ष क्रमांक 80 में आमंत्रित किया गया है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण बेरोजगार युवक-युवितियों का चयन कर उन्हे सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रो केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रायपुर में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसके तहत 8वीं पास युवाओं को मशीन ऑपरेटर असिस्टेंट प्लास्टिक प्रोसेसिंग ट्रेड तथा 10वीं उत्तीर्ण युवाओं को मशीन ऑपरेटर-सीएनसी लेथ ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त दोनों ट्रेड के लिए स्थान की सुलभता के अनुसार कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। इस लघु अवधि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त प्रशिक्षण के लिए संबंधित वर्ग के ईच्छुक अभ्यर्थी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रतिपूरित करने के पश्चात जमा कर सकते हैं।