raipur@khabarwala.news
गौरेला पेंड्रा मरवाही। घने कोहरे और अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों में उपस्थित होने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी बच्चों को कड़ाके के ठंड एवं शीतलहर से बचाने के लिए परियोजना गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए 5 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। अवकाश अवधि में सभी आंगबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहेंगे। लाभार्थियों को टेक होम राशन (गर्म भोजन, रेडी टू ईट ) का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत किया जायेगा।