raipur@khabarwala.news
कोरिया 03 जनवरी 2023 :जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के नोडल अधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी से सभी ग्राम पंचायतों में आधारकार्ड में पता और पहचान संबंधी दस्तावेज अपडेट करने हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि शिविर में वर्ष 2015 के पूर्व के आधारकार्ड धारकों के आधार कार्ड में प्रूफ ऑफ एड्रेस एवं प्रूफ ऑफ आईडेंटिटी दस्तावेजों का ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर किया जाना है। कैम्प हेतु तिथि एवं स्थान निर्धारित कर दी गई है। उन्होंने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर आधारकार्ड अपडेट हेतु कैम्प की तिथि एवं स्थान के संबंध में मुनादी करवाने कहा है, ताकि अधिक से अधिक आधारकार्ड धारक कैम्प के माध्यम से अपने आधार कार्ड में दस्तावेज अपडेट करवा का सकें। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शिविर के सफल आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
यहां होंगे शिविर –
विकासखंड बैकुंठपुर में 5 जनवरी को पंचायत कार्यालय मझगवां, सरडी, रामपुर प, तामडांड, गिरजापुर, बड़गांव, रनई, ओड़गी, भांडी और आंगनबाड़ी केंद्र पटना, 06 जनवरी को पंचायत कार्यालय कंचनपुर, आनी, खरवत, डकईपारा, अमहर, जिल्दा, टेंगनी, केनापारा, तरगवां, फूलपुर, और सागरपुर, 09 जनवरी को पंचायत कार्यालय नरकेली, चेरवापारा, खाड़ा, पिपराडांड, कदमबहरा, जूनापारा, सलका, भंडारपारा, आमगांव, उरूमदुगा और आंगनबाड़ी केंद्र डकईपारा, 10 जनवरी को पंचायत कार्यालय जमगहना, नगर, उमझर, सारा, गदबदी, मनसुख, चारपारा, बरपारा, गोल्हाघाट, मोदीपारा, और महोरा, 11 जनवरी को पंचायत कार्यालय डबरीपारा, चम्पाझर, पुटा, करजी, सावारावां, कुड़ेली, चेर, बुडार, छिंदिया, कसरा, पतरापाली में शिविर होगा। इसी तरह 12 जनवरी को पंचायत कार्यालय कोचिला, जामपारा, बिशुनपुर, मुरमा, सलबा, झरनापारा, कदमनारा और खोडरी में शिविर होंगे।
विकासखंड सोनहत में 5 जनवरी को पंचायत कार्यालय कटगोड़ी और सोनहत में, 6 जनवरी को मधला और रजौली में, 09 जनवरी को कछार और भैंसवार, 10 जनवरी को पुसला और पोड़ी, 11 जनवरी को नौगई और चकडांड, 12 जनवरी को लटमा और सलगवांकला, 13 जनवरी को सुंदरपुर और बोडार, 16 जनवरी को बसवाही और ओदारी, 17 जनवरी को दामुज और कुशहा, 18 जनवरी को मधौरा और घुघरा, 19 जनवरी को मझराटोला और किशोरी, 20 जनवरी को बेलिया और कैलाशपुर, 23 जनवरी को केशगवां और तंजरा, 24 जनवरी को कछाड़ी और मेण्ड्राकला, 25 जनवरी को बंशीपुर और चंदहा, 27 जनवरी को नवाटोला और अकलासरई तथा 30 जनवरी को पंचायत बसेर में शिविर आयोजित किया जाएगा।