सीएम बघेल ने कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा में – भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना…

raipur@khabarwala.news

रायपुर। कांग्रेस की जन अधिकार यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राजभवन में लटके आदिवासी आरक्षण विधेयक के लिए उन्होंने भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. सीएम भूपेश ने कहा कि किसी वर्ग के साथ सरकार अन्याय नहीं करेगी. हमने सभी वर्गों के हितों का ख्याल रखा है. छत्तीसगढ़ की जनता आरक्षण विधेयक के साथ है. भूपेश बघेल ने कहा कि महीना बदल गया, साल बदल गया, लेकिन राज्यपाल ना तो हस्ताक्षर कर रही हैं, ना ही विधानसभा को विधेयक को लौटा रही हैं. राजभवन अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार रोजगार छीन रही है, आरक्षण छीन रही है, सावर्जनिक उपक्रमों को छीनने का काम कर रही है. भाजपा आरक्षण विरोधी है

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नौकरी देना चाहती है, लेकिन राज्यपाल ऐसा नहीं चाहतीं. केंद्र सरकार राज्य की योजनाओं पर अड़ंगा लगाती है. सरकार को घाटा मंजूर है, लेकिन किसान का नुकसान नहीं होने देंगे. मुख्यमंत्री ने संबोधन के अंत में ‘लड़ेंगे’ का नारा भी लगवाया.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *