raipur@khabarwala.news
बच्चों को कुपोषण से दूर करने पौष्टिक आहार और दवाई देने के दिए निर्देश
जशपुरनगर बगीचा एसडीएम श्री आर. पी. चौहान ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के एनआरसी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण करके बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और कुपोषित बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को सुपोषित करने के लिए पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की माताओं को भी जागरूक करते हुए बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने के लिए समझाइश दी है। एनआरसी केन्द्र बगीचा में 11 बच्चे भर्ती हैं। एसडीएम ने बच्चों के डिस्चार्ज के समय बाल संदर्भ योजनाओं सहित अन्य योजनाओं से दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए कहा।